रांची। ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित बिरसा जू के पास हुई फायरिंग मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम जिशान शेख उर्फ रिक्की है। वह कांके के सुकरहूटू का रहने वाला है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित बिरसा जू के पास 22 नवंबर की शाम दो युवकों को गोली मारी गयी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के अनुंसधान के क्रम में यह बात सामने आयी कि गोली बारी की घटना की साजिश जेल में बंद अपराधी सुजीत सिन्हा के जरिये रची गई थी। मामले में पुलिस ने तकनीकी शाखा के सहयोग से जिशान शेख नाम का अपराधी को गिरफ्तार किया। मामले में गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।

एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि जमीन कारोबारी संजीव जायसवाल से सुजीत सिन्हा गिरोह ने रंगदारी मांगी थी। जमीन कारोबारी ने ना तो रंगदारी दी और ना ही रंगदारी मांगे जाने के संबंध में पुलिस को बताया। रंगदारी नहीं देने को लेकर सिन्हा गिरोह के अपराधी जमीन कारोबारी संजीव जायसवाल को गोली मारने आये थे लेकिन जायसवाल के दो कर्मचारी आजाद और जावेद अंसारी दोनों बीच में आ गये, जिसकी वजह से दोनों को गोली लग गयी। इस मामले को लेकर ओरमांझी थाना में सुजीत सिन्हा और उसके गिरोह के अपराधी खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version