-महाकुंभ मेला क्षेत्र में 51 हजार फलदार पौध रोपण करेंगे अरुण गिरी महाराज
प्रयागराज। महाकुंभ मेले के दौरान 27 जनवरी को होने वाले संत सम्मेलन के बाद संगम की रेती पर पतित पावनी मां गंगा के तट पर बनने वाले रिंग रोड समेत अन्य स्थानों पर कुल 51 हजार फलदार पौधे रोपड़ अपने भक्तों के माध्यम से लगवाएंगे। पूरे विश्व को यहीं से पर्यावरण संरक्षण करने के लिए एक संदेश दिया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को पंच दशनाम अखाड़े के महंत अरुण गिरी महाराज ने दी।
उन्होंने बताया कि हम लगातार पर्यावरण के प्रचार प्रसार के लिए पूरे देश में विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पौध रोपण कार्य लगातार बीते काफी अर्से से कर रहें है। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए सनातन धर्म के विश्व में सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहें है। उनकी इसी अभियान में पूरे विश्व को पर्यावरण संरक्षण देने का संदेश देने के लिए संगम की रेती पर मां गंगा पावन तट के किनारे पौधरोपण किया जाएगा।
अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि संगम क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम एवं सरल मार्ग तैयार किया जा रहा है। जो संगम क्षेत्र से गंगा के दोनों तटों पर किनारे-किनारे एक रिंग रोड तैयार हो रहा है। जो नागवासुकी,छोटा बघाड़ा, शिवकुटी, रसूलाबाद, फाफामऊ तक बन रहा है। इसका कार्य लगभग महाकुंभ शुरू होने से पहले पूरा हो जाएगा। संतों ने ऐसा कदम उठाया है तो बहुत ही सराहनीय एवं पुण्य का कार्य है। इससे आम जनता में एक बड़ा संदेश जाएगा।