रांची। रांची के कोतवाली पुलिस ने मो जसीम, पे०-मो० मुस्लिम पता- नाला रोड, हिंदपीढ़ी, रांची को हिंदपीढ़ी के आते-जाते छात्राओं से छेड़खानी करने वाले आरोपी मो फिरोज अली को पनाह देने में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मो फिरोज अली को पनाह देने वाले लोअर बाजार के पार्षद एवं अन्य लोग को चिह्नित कर लिया गया है। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।
स्कूली छात्राओं से छेड़खानी करने वाले को पनाह देने वाला गिरफ्तार
Previous Articleपुलिस ने 3.88 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
Next Article फायर ब्रिगेड की गाड़ी गंगा में डूबी, ड्राइवर लापता