रांची। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि झारखंड में बेरोजगारी आसमान छू रही है। बेरोजगारी कम करने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की शुरूआत की गई थी लेकिन यह योजना केवल कागजों पर ही सीमित रह गई है।

मरांडी ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में गिरिडीह जिले के 416 लोगों ने रोजगार के लिए आवेदन किया लेकिन एक भी व्यक्ति को ऋण स्वीकृत नहीं हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा है कि सिर्फ कागजी घोषणाओं से जनता का पेट नहीं भरता। वादे करना आसान है लेकिन असली चुनौती उन्हें धरातल पर लागू करना है। साथ ही कहा है कि राज्य के लाखों युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। अपनी घोषणाओं को कागजों से बाहर निकालकर रोजगार के पर्याप्त अवसर सृजित करिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version