नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार चिंताजनक स्तर पर बनी हुई है। रविवार को राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 461 दर्ज किया गया, जो हवा की ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राजधानी में आज पीएम 2.5 का स्तर 461 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकार्ड किया गया।
सबसे गंभीर स्थिति आनंद विहार में दर्ज की गयी, जहां औसत एक्यूआई 492 रिकार्ड किया गया। बवाना भी प्रदूषण से बेहाल रहा, जहां औसत एक्यूआई 491 दर्ज किया गया। चांदनी चौक में 449 रिकार्ड किया गया। आईटीओ में औसत एक्यूआई 487, दिलशाद गार्डन में 482 , पंजाबी बाग में एक्यूआई 476, शादीपुर में एक्यूआई 370 और द्वारका सेक्टर-8 में 461 दर्ज किया गया।
एनसीआर में नोएडा का एक्यूआई 466, गाजियाबाद का 459, ग्रेटर नोएडा का 435, जो चिंता जनक श्रेणी में आते हैं। गुरुग्राम का एक्यूआई 291 और फरीदाबाद का 218 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस स्तर के प्रदूषण में सांस, आंख और फेफड़ों से संबंधित बीमारियों के मरीजों को अधिक परेशानी हो सकती है।

