नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक होगा।
नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवनिर्माणाधीन संसद भवन के शीर्ष पर स्थापित राष्ट्रीय चिन्ह का अनावरण किया। यह नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक होगा, जो सभी देशवासियों की आशाओं व आकाँक्षाओं एवं हमारे जन कल्याण के संकल्पों को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने आज सुबह नए संसद भवन की छत पर 6.5 मीटर लंबे राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ का अनावरण किया। इस प्रतीक स्तंभ का वजन 9500 किलोग्राम है और यह कांस्य से निर्मित है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के निर्माण में लगे श्रमिकों से भी बातचीत की।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, लोकसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। नए संसद भवन का निर्माण कार्य तय समय के अनुसार चल रहा है और सिविल वर्क लगभग पूरा हो चुका है। अब तक 62 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और इस वर्ष 30 अक्टूबर तक संपूर्ण काम पूरा होने और दोनों सदनों को सौंपे जाने की संभावना है। संसद का आगामी शीतकालीन सत्र नए संसद भवन में होने की संभावना है।