दिवंगत पूर्व आइपीएस अमिताभ चौधरी का अंतिम संस्कार आज हरमू मुक्ति धाम में किया जाएगा। बता दें कि आज सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए जेएससीए स्टेडियम में रखा जाएगा। तीन बजे स्टेडियम से हरमू मुक्तिधाम के लिए अंतिम यात्रा शुरू होग। मुक्तिधाम पहुंचने के बाद पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जायेगा।
मालूम हो कि एक दिन पूर्व तड़के सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया था। सुबह के करीब 9.50 पर उन्होंने सेंटेविटा अस्पताल में अंतिम सांस ली।