रांची। झारखंड अधिविद्य परिषद ने 2023 वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सूचना जारी कर दिया है। दोनों परीक्षाओं के लिए 30 सितंबर से परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हो गया है। 14 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है। विलंब शुल्क के साथ 15 से 19 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा। परीक्षा फॉर्म आॅनलाइन भरा जाएगा. बिना विलंब शुल्क के बैंक में चालान जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है, जबकि लेट फाइन के साथ 21 अक्टूबर तक बैंक में चालान जमा किया जा सकेगा। जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर आॅनलाइन फॉर्म भरना होगा। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दो टर्म में होगी। पहले टर्म की परीक्षा नवंबर 2022 में होगी। वहीं फाइनल व दूसरे टर्म की परीक्षा 2023 में होगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 2023 में आयोजित होगी। जिन छात्र- छात्राओं का रजिस्ट्रेशन फेल हो गया है, वे फिर से रजिस्ट्रेशन कर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।