रांची। जयप्रकाश नारायण की 120 वीं जयंती पर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने का बिगुल फूंक दिया है। जेपी जयंती के अवसर पर मंगलवार को धुर्वा में भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में व्यवस्था परिवर्तन का शंखनाद किया गया। इसके साथ ही झारखंड पीपुल्स अगेंस्ट करप्शन एक प्लेटफार्म बनाने का निर्णय लिया गया। सरयू राय ने कहा कि भ्रष्टाचारी ढीठ हो चूके हैं। जिनके खिलाफ प्रमंडल और जिला स्तर पर सम्मेलन कर आंदोलन किया जाएगा। इसको लेकर रूपरेखा तय की जायेगी। निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है और लोगों का यही विचार है कि इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाय। श्री राय ने कहा कि व्यवस्था की सड़ांध का सर्वाधिक प्रतिकुल प्रभाव समाज के मध्यम वर्ग एवं निम्न मध्यम वर्ग तथा युवा वर्ग के भविष्य पर पड़ रहा है। आज व्यवस्था को बदलने की आवश्यकता है।
जेपी तो एक ही है दूसरा जेपी तो नहीं हो सकता
उन्होंने कहा कि जेपी ने सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान किया था इसके लिए निरंतरता और सतत क्रांति की बात कही थी। वर्तमान परिस्थिति में फिर से उनके आह्वान को पुरजोर तरीके से लागू करने की आवश्यकता महसूस हो रही है। जेपी तो एक ही है दूसरा जेपी तो नहीं हो सकता परंतु हम कम से कम इतना तो जरूर कर सकते हैं कि हम उनके बताये मार्ग पर चलकर भ्रष्टाचार की जड़ को हिला सकते हैं और उखाड़ फेंक सकते हैं।
स्विस बैंक के खाताधारकों की सूची सरकार सार्वजनिक करे
श्री राय ने कहा कि आज देश का धन स्विस बैंक में जमा हो रहा है। स्विस बैंक ने खाताधारकों की एक और सूची जारी की है। सरकार को चाहिए कि उस सूची को सार्वजनिक कर दे ताकि लोग उनकी पहचान कर सके और निर्णय ले सकें। एक दिन के सम्मेलन से भ्रष्टाचार को तो खत्म नहीं किया जा सकता इसके लिए यहां इकट्ठे हुए लोगों को एक मुहिम चलना होगा ताकि पूरे राज्य में एक माहौल बने और इसकी चर्चा चौक चौराहों और टोला मोहल्लों में हो सके।सरयू राय ने कहा कि सम्मेलन में जेपीएसी का गठन किया गया है। इस प्लेटफार्म से जुड़कर संगठित होकर सप्ताह में एक दिन और एक घंटा भी समय इसके लिए दें और जागरूक रहें तो एक दिन ऐसा होगा जब भ्रष्टाचार जरूर जड़ से खत्म होगी। उन्होंने कहा कि आगे इसे विस्तार देते हुए प्रमंडलीय स्तर पर भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजन करने की योजना बनेगी।
प्रतिनिधि सम्मेलन के परिचर्चा सत्र में पूर्व सांसद सालखन मुर्मू, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जय नंदू जी, रविन्द्र चौबे, शारदा महेश प्रताप, पीएन सिंह, आरपी साही, रामनारायण शर्मा, सुबोध श्रीवास्तव, जमशेदपुर के जिला परिषद सदस्य कविता परमार, मुकेश पांडेय, रामेश्वर सिंह फौजी, इरफान खान, विजय सोनी, सत्येंद्र जी, विजय झा, केदार जी, दिलीप मिश्रा, सुबोध जायसवाल, बीरेंद्र सिंह, अशोक वर्मा सहित सम्मेलन में आये हुए विभिन्न प्रतिभागियों ने संबोधित कर भ्रष्टाचार उन्मूलन संबंधी संक्षिप्त सुझाव दिया। प्रतिनिधि सम्मेलन का स्वागत भाषण सुशील कुमार, जय प्रकाश जी की जीवनी पर प्रकाश अजय साह, धन्यवाद ज्ञापन धर्मेन्द्र तिवारी और मंच संचालन भारतेन्दु झा ने किया। प्रतिनिधि सम्मेलन के आयोजन को सफल बनाने में अशोक गोयल, वीरेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश पांडेय, सुप्रिया सिंह, आशीष शीतल मुंडा, अंशुल शरण, राजेश सिन्हा सहित अन्य की सक्रिय भूमिका रही।