वंशीधर नगर: जिले के उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने षनिवार को नरही ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अभिभावक शिक्षक गोष्ठी की जानकारी ली। विद्यालय मे पुस्तकालय कक्ष को देखने के बाद उपायुक्त ने गंदगी को देखकर नाराजगी प्रकट की तथा वर्ग कक्ष मे प्रवेश किये। वर्ग कक्ष व ब्लैक बोर्ड पर गंदगी देखकर विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार व निर्मल कुमार पर भड़क गयीं। चेतावनी देते हुए पंद्रह दिनों में सुधार नहीं होने पर पर शिक्षक पर कार्रवाई करने को कहा । इसके बाद पंचायत भवन का निरीक्षण की। निरीक्षण के क्रम मे पंचायत भवन मे संचालित सीएसपी तथा पंचायत भवन बंद देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रख्ांड विकास पदाधिकारी मुरली यादव को पंचायत भवन तथा सीएसपी समय से खुले तथा जनता का काम कराने का निर्देश दिया ।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने एनपीएस लकडरही टोला, जासा तथा प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला वंशीधर नगर का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे रसौई घर तथा शौचालय नही होने पर विद्यालय के शिक्षक खुशदिल सिंह को शौचालय व रसोई घर का कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया । उन्होंने रसोइया से मानदेय मिलने के संबंध में जानकारी ली । रसोइया द्वारा बताया गया की राशि खाता से मिल रही है। मौके पर प्रधानाध्यापिका माया देवी, बीआपी रविंद्र, बीपीओ संतोष, सीआरपी संजय कुमार सिंह तथा पारा शिक्षिका उपस्थित थीं। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक ब्रजमोहन कुमार भी उपस्थित थे।