आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह के ढोरी स्थित आवास पर शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी हुई। जैसे ही इसकी जानकारी समर्थकों को मिली वे विधायक के आवास पर जुटने लगे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
समर्थकों की लगातार नारेबाजी देख विधायक जयमंगल की मां रानी सिंह बाहर आई, और समर्थकों को शांत रहने को कहा। उन्होंने कहा कि इस तरह से हल्ला गुल्ला ना करें अंदर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। अधिकारीगण अपना काम कर रहे हैं। परिवार के सदस्य सभी ठीक-ठाक हैं। सब कुछ आराम से चल रहा है। इसलिए आप लोग शोर ना करें। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र बाबू की 50 साल की राजनीतिक विरासत है। यहां जो राजेंद्र बाबू की मूर्ति लगी हुई है, वह सब कुछ देख रहे हैं। भगवान पर भरोसा रखें वे सब ठीक करेंगे। इसलिए आप चिंता ना करें और शांति बनाए रखें। बता दें कि शुक्रवार सुबह सात बजे से ही जयमंगल के आवास पर आईटी रेड हुई। सात घंटे बाद आयकर अधिकारी जयमंगल के आवास से निकले और इनोवा गाड़ी पर सवार होकर चले गए। पूछे जाने पर अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा। अभी कुछ और भी आईटी के अधिकारी अंदर हैं और जांच चल रही है।
धरना पर बैठे कार्यकर्ता
रेड के दौरान विधायक के आवास के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए, लगातार नारेबाजी करते रहे। इस दौरान वे भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। समर्थकों की भीड़ को देखते हुए बेरमो थाना प्रभारी सहित आसपास के थाना प्रभारी जवानों के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं। इससे पहले छापेमारी करने गयी आईटी की टीम की गाड़ी पर बीजेपी का स्टीकर लगा हुआ दिखा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह गाड़ी विधायक अनूप सिंह के आवास में छापेमारी करने गये अधिकारियों को लेकर गयी थी।
हटाया गया स्टीकर
जेएच01 एल 5626 नंबर की इनोवा गाड़ी पर बीजेपी का स्टीकर लगा हुआ था। चर्चा होने के बाद आनन-फानन में स्टीकर निकाला गया। लेकिन इससे पहले कई लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो वायरल हो गया।