रांची। अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ रांची पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने सिल्ली थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा सात हाइवा जब्त किया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस की टीम ने सात बालू लदा हाइवा को जब्त किया है, दो हाइवा भागने में सफल रहा। सभी जब्त वाहनों को सिल्ली थाना परिसर में रखा गया है।
रारो नदी से हो रहा है अवैध रूप से बालू का उठाव
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रारो नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है। सूचना मिलने पर एसएसपी ने सिल्ली पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया। सिल्ली थाना और मुरी ओपी की पुलिस ने रारो नदी से अवैध बालू लोड कर आ रहे सभी वाहनों को जब्त कर लिया।