कोलेबिरा पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा
सिमडेगा। जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरसे में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। इसका आरोप मदरसा के ही इमाम अमीनुल्लाह उर्फ अमीन पर लगा है। घटना रविवार की है, जिसका खुलासा सोमवार को हुआ है। बच्ची अपनी अन्य सहेलियों के साथ हर दिन मदरसा पढ़ाई के लिए जाती थी। लेकिन रविवार को इमाम ने मौका पाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिर मस्जिद से फरार हो गया।
इस सिलसिले में परिजन व अंजुमन के लोगों ने आरोपी के खिलाफ कोलेबिरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं मामले के संबंध में कोलेबिरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी इमाम को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
अंजुमन और पीड़िता के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
घटना रविवार सुबह 10:00 बजे के आसपास की है। मस्जिद के बगल में निवास करने वाली 8 वर्षीय बच्ची मस्जिद के इमाम अमीनुल्लाह उर्फ अमीन के पास पढ़ने जाती थी। घटना के बाद बच्ची रोते हुए अपने घर आयी। माता-पिता को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। परिजनों ने पहले इसकी जानकारी अंजुमन को दिया। अंजुमन के पदाधिकारियों ने बैठक कर इस घटना की घोर निंदा की। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद अंजुमन द्वारा आरोपी के खिलाफ कोलेबिरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी। वहीं परिजनों द्वारा भी कोलेबिरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी।
इमाम ने बच्ची को जान से मारने की दी थी धमकी
पीड़िता के पिता द्वारा कोलेबिरा थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 11 दिसंबर को सुबह 7 बजे प्रतिदिन की तरह उनकी बेटी उर्दू पढ़ने मदरसा गयी थी। पढ़ाई खत्म होने के बाद इमाम ने अन्य सभी बच्चों को छुट्टी दे दी। पीड़िता को अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया। धमकाते हुए कहा कि अगर तुम किसी को बताओगी, तो मैं तुम्हें मार दूंगा। मेरे पास एक डिब्बा में जीन है। उस जीन से मैं तुम्हारे मां-बाप को भी मरवा दूंगा। पीड़िता ने रोते हुए सारी बात अपने माता-पिता को बतायी। यह भी बताया उसके साथ 2 माह पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी, लेकिन डर से उसने यह बात किसी को नहीं बतायी।