-समूह ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बनायी योजना
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। टाटा समूह वित्तीय वर्ष 2025-26 तक जमशेदपुर सहित पूरे कोल्हान में 4000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। इसमें 2000 नये लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें 75% स्थानीय युवाओं को मौका मिलेगा। अप्रैल में निवेश कार्यक्रम की शुरूआत होगी। इसके उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे। सूत्रों की मानें, तो नयी बहाली में कंपनी के सेवारत कर्मचारियों के बच्चों को भी नियोजन का मौका मिलेगा।
इन जगहों पर होगा निवेश
सबसे बड़ा निवेश टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टिनप्लेट में होनेवाला है। यहां करीब 1300 करोड़ का निवेश होगा। उत्पादन क्षमता 3.79 लाख टन से बढ़ा कर 6.79 लाख टन करने का लक्ष्य है। कंपनी जेम्को के पास करीब 40 एकड़ जमीन पर 0.5 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन का प्लांट लगाने वाली है। नया रॉड मिल स्थापित किया जायेगा। इसमें करीब 200 करोड़ का निवेश होगा।
गम्हरिया के टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट प्लांट का विस्तार होगा। तार कंपनी का विस्तार किया जाना है। इसमें नया वायर एंड रॉड मिल स्थापित होगा। ट्यूब डिवीजन का भी विस्तार होने वाला है। स्ट्रक्चरल पाइप के लिए नये प्लांट को स्थापति किया जाना है।
जेम्को कंपनी का भी विस्तार किया जायेगा
टाटा स्टील के भी तर करीब 1200 करोड़ का निवेश होने वाला है। अगले तीन साल में नयी प्रौद्योगिकी और नये मैटेरियरल की तलाश को लेकर टाटा स्टील करीब 1200 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इसके जरिये ही ग्राफीन उत्पाद को तैयार किया गया है। ग्राफीन के अलावा नये तरीके के उत्पाद पर काम चल रहा है। चार तरह के नये उत्पाद को टाटा स्टील तैयार कर रही है, जिसमें मेडिकल से जुड़े उत्पाद भी हैं। फिलहाल ग्राफीन का कारोबार 500 करोड़ का हो चुका है।