मेदिनीनगर: भाकपा माओवादी द्वारा 29 एवं 30 मई को घोषित बंद को लेकर पलामू में पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। बंद के दौरान रेलवे की सुरक्षा को लेकर पलामू के एसपी इन्द्रजीत महथा ने रेलवे एवं आरपीएफ के अधिकारियों के साथ पुलिस केन्द्र के मीटिंग हॉल में बैठक की। इस बैठक में सुरक्षा की रणनीतियों पर विचार किया गया। एसपी श्री महथा ने बताया कि बैठक में जीआरपी, आरपीएफ एवं जिला पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से सुरक्षात्मक कार्रवाई किये जाने पर विचार किया गया।
इस दौरान रेलवे के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा की समीक्षा की गयी। बैठक में एसपी ने नक्सलियों की कार्रवाई के खिलाफ समय पूर्व अधिक से अधिक सूचनाएं संकलित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते कंट्रोल रूम त्वरित कार्रवाई करे। रात्री गश्ती को दुरूस्त करने एवं किसी भी तरह की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि ट्रेन से कटकर होने वाली मौतों के लिए सीमा विवाद नहीं हो। पुलिस संवेदनशीलता के साथ काम करे। ताकि परिजनों को परेशानी ना हो। इस दौरान सुरक्षा के कई आवश्यक बिन्दुओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गयी। बैठक में अभियान एसपी अरूण कुमार सिंह, डीएसपी हिरालाल रवि समेत आरपीएफ व जीआरपी के पदाधिकारी उपस्थित थे।