धनबाद: रविवार को गांधीनगर स्थित कमलोदय भवन में आजसू पार्टी की बैठक जिला अध्यक्ष मंटू महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन जिला सचिव सुभाष राय ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिले में चलाये गए आजसू पार्टी की जन परिचय सभा पर कार्यक्रम की सफलता को लेकर समीक्षा किया गया। दामोदर नदी, पंचेत डैम, मैथन डैम और बरकार नदी से बलियापुर प्रखण्ड, कलियासोल प्रखण्ड, गोबिन्दपुर, निरसा और टुंडी आदि कृषि लायक क्षेत्रो में नहर से सिंचाई सुविधा देने की मांग को लेकर 05 जून 2017 को रणधीर वर्मा चौक में किसान सत्याग्रह आंदोलन एवं 10 जून 2017 को लघु सिंचाई विभाग कार्यपालक अभियंता भवन के मुख्य द्वारा पर किसान सत्याग्रह एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना पर चर्चा की गयी।
धनबाद चंद्रपुरा रेलवे लाइन उजाड़ने के विरोध में पीएमओ दिल्ली के निर्णय के खिलाफ जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। जिन पंचायतों और प्रखण्डों में जन परिचय सभा किसी कारणवश छूट गया हो वहां अभियान प्रभारी एवं प्रशिक्षण नियुक्त या मनोनीत किया गया। बैठक में रजनीश कुमार महतो, कुल्लू चौधरी, रतिलाल महतो, पप्पू सिंह, गुलाम हुसैन पप्पू, आशीष तिवारी, वंशराज कुशवाहा, बलराम महतो, जीतू पासवान, अमर पासवान, संतोष पासवान, हीरालाल महतो, सौरभ महतो, जगन्नाथ महतो, विशाल महतो, सोनू साव, संजय महतो, दीपक महतो, रामकुमार राणा, दुर्गा महतो, मनोज महतो आदि थे।
तस्वीर है: 28 डीएचएन 07