अमित और दिलीप गये जेल, रिमांड पर सुनवाई आज
-इडी ने दोनों को कोर्ट में किया पेश, 10 दिन की मांगी है रिमांड
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची।
सेना जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही, परत दर परत खुलासे हो रहे हैं। इस जमीन घोटोला में कारोबारी अमित अग्रवाल और जगतबंधु टी-इस्टेट के मालिक दिलीप घोष की भूमिका भी सामने आयी है। इडी ने दोनों को बुधवार को गिरफ्तार किया। उन्हें गुरुवार को इडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जस्टिस दिनेश राय की अदालत में सुनवाई हुई। इडी ने कोर्ट से दोनों से पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड मांगी। रिमांड पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। कोर्ट ने फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया है।
जमीन घोटाले मामले में कई जा चुके जेल:
गौरतलब है कि सेना जमीन घोटाला मामले में 13 अप्रैल को छापेमारी की गयी थी। उसके बाद सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन का विक्रेता प्रदीप बागची सहित कुल सात आरोपितों को जेल भेज दिया गया। इसके अलावा रांची के पूर्व उपायुक्त निलंबित आइएएस छवि रंजन को भी जेल भेजा गया है। इन पर सेना की जमीन के मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ करने, फर्जीवाड़ा करने और फर्जी दस्तावेज के आधार पर होल्डिंग नंबर लेने, फर्जी कागज कब्जा दिखा कर जमीन बेचने आदि के आरोप है।
इडी ने टीएमसी सांसद अभिषेक की पत्नी रुजिरा से चार घंटे पूछताछ की
कोलकाता (आजाद सिपाही)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से इडी ने गुरुवार को करीब चार घंटे पूछताछ की। कोयला घोटाले मामले में इडी ने उनको तलब किया था। दिल्ली से आयी विशेष टीम के सदस्यों ने उनसे पूछताछ की। गौरतलब है कि रुजिरा को उनके दो बच्चों के साथ सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोका गया था। इसके बाद उन्हें आठ जून को इडी के समक्ष पेश होने को कहा गया था। समन के मुताबिक वे गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित इडी के दफ्तर पहुंचीं। तीन अधिकारियों ने उनसे करीब 4.30 बजे शाम तक पूछताछ की। इस पूरे मामले पर अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि राज्य में पंचायत चुनाव से पहले उनके प्रचार अभियान को रोकने के लिए उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है।