हाल के समय में लाइन ऑफ कंट्रोल पर तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान आए दिन सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले स्थित रामगढ़ में पाक रेंजर्स और बीएसएफ जवानों के बीच गोलीबारी हुई।
सुबह करीब 10 बजे पाक रेंजर्स ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। उधर, आज सुबह बिंबर गली सेक्टर में भी सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की गई। हालांकि हर बार की तरह भारतीय सेना ने मुंहतोड जवाब दिाय।
वहीं नौशेरा सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश किए जाने की खबर सामने आई है और वहां भी फायरिंग चल रही है। इससे पहले सीमा पार से की गई घुसपैठ की कई कोशिशों में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है।
हालिया समय में सीमा पार से सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़ने से भारत और पाकिस्तान के संबंध भी पहले से बिगड़ गए हैं। वहीं कुलभूषण जाधव मामले को लेकर भी पाकिस्तान इन दिनों तिलमिलाया हुआ है।
जवाबी कार्रवाई के लिए सेना की सराहना
मंत्री जीतेंद्र सिंह ने एलओसी पर जवाबी कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की जमकर सराहना की है और जोर देते हुए कहा है कि हम सही रास्ते पर हैं। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों के दौरे और वहां के लोगों से बात कर हमें पता चला है कि जिस प्रकार की जवाबी कार्रवाई की जा रही है, वो इससे पहले कभी देखने को नहीं मिली।