– काठमांडू विमानस्थल पर उतरने वाले कई विमानों की लैंडिंग रोकी गई
काठमांडू। दिल्ली के लिए उड़ान भरने को तैयार एयर इंडिया के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण रनवे पर ही रोक दिया गया है।
काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया की उडान संख्या एआई-216 को दिल्ली के लिए आज शाम को उड़ान भरनी थी। तभी विमान के पहिये लॉक हो जाने की तकनीकी खराबी के कारण रनवे पर ही रोक दिया गया है।
विमानस्थल के प्रवक्ता सुभाष झा ने बताया कि विमान को ट्रैक्टर के जरिए रनवे से हटाने की कोशिश की जा रही है। रनवे पर विमान फंसने के कारण पिछले 45 मिनट से काठमांडू विमानस्थल पर उतरने वाले कई विमान होल्ड पर है और उनकी लैंडिंग रोक दी गई है।