धर्मशाला। आईसीसी वनडे वल्र्ड कप के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में इंगलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में इंगलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 365 रन बनाने होंगे।
इससे पहले बांग्लादेश ने टाॅस जीता और इंगलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंगलैंड की ओर से ओपनर डेविड मलान और जाॅनी बेयरेस्टो की शानदार शतकीय साझेदारी और बाद में जो रूट के 68 गेंदों पर 82 रनों के योगदान से इंगलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 364 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ओपनर डेविड मलान की तूफानी बल्लेबाजी के चलते बांग्लादेश के गेंदबाज असहाय से नजर आए। मलान ने 107 गेंदों 140 रन बनाए जिसमें पांच छक्के और 16 चैके शामिल थे।
वहीं ओपनर जाॅनी बेयरेस्टो ने 59 गेंदों में आठ चैकों की मदद से 52 रन बनाए। जाॅनी बेयरेस्टो के बाद तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए आए जो रूट ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की। रूट ने 68 गेंदों पर आठ चैकों और एक छक्के की मदद से 82 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद इंगलैंड के कैप्टन जोस बटलर ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों पर 20 रन बनाए। बटलर शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर प्लेड आउट हो गए। इंगलैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने 15 गेंदों पर 20 रन, सैम करन ने 15 गेंदों पर 11 रन, आदिल रशीद ने सात गेंदों पर 11 रनों का योगदान दिया। वहीं क्रिस वोक्स ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए।
उधर बांग्लादेश की ओर से एक बार फिर स्पिनर मेहदी हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम किए। मध्यम गति के गेंदबाज शोरिफल इस्लाम ने तीन जबकि कैप्टन शाकिब अल हसन और तस्कीन अहमद एक-एक विकेट लिया।