पंकज त्रिपाठी आज बॉलीवुड में सबसे अधिक मांग वाले और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। उन्हें असली पहचान ”गैंग्स ऑफ वासेपुर” से मिली और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पंकज त्रिपाठी का नाम आज फिल्म के साथ-साथ ओटीटी जगत में भी काफी लोकप्रिय है। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब फिल्मों से उनके सीन हटा दिए गए, जिससे उन्हें बेहद महत्वहीन भूमिकाएं मिलने लगीं।
एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने अपनी कुछ ऐसी ही यादों के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म ”लक्ष्य” से जुड़ी कुछ यादें शेयर कीं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने काम किया था लेकिन समय रहते उनके सीन हटा दिए गए थे। इसके साथ ही ”फुकरे 2” के पोस्टर पर भी उन्हें जगह नहीं दी गई। इस पर पंकज त्रिपाठी ने कमेंट किया है।
इस बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, ”यह खबर भी अखबार में छपी थी कि मैं फिल्म ”लक्ष्य” में काम करूंगा। उस वक्त मुझे बहुत बुरा लगा, क्योंकि अगर लोग अखबार में खबर पढ़कर फिल्म देखने जाते और मैं उसमें नजर नहीं आता तो उन्हें लगता कि मैंने झूठ बोला। फिल्म एक काल्पनिक कहानी है, हम एक नकली कहानी बनाते हैं और उसे स्क्रीन पर प्रदर्शित करते हैं लेकिन मैं वास्तविक जीवन में झूठ नहीं बोल सकता।” अखबार ने कहा, ”बिहार का लाल दिखेगा फिल्म में”, लेकिन मैं उस फिल्म में नहीं था।”
इसके साथ ही पंकज को 2017 में आई फिल्म ”फुकरे रिटर्न्स” के दौरान भी कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ था। “मैं इस क्षेत्र में बिना किसी गॉडफादर के आया हूं, न ही इस मुंबई शहर में मेरा कोई दुश्मन है। ”फुकरे 2” के पोस्टर पर उन्होंने अन्य कलाकारों के साथ मिलकर वीएफएक्स का इस्तेमाल कर बाघ की तस्वीर लगाई थी। मैंने उनसे कहा कि बाघ इस फिल्म इंडस्ट्री में करियर नहीं बनाना चाहती, बल्कि मैं बनाना हूं।” इसलिए बेहतर होगा कि आप इसकी जगह मेरी तस्वीर ले लें लेकिन दिन के अंत में, यह एक यात्रा है और हर किसी का अपना समय होता है।” पंकज त्रिपाठी हाल ही में ”फुकरे 3” और ”ओह माय गॉड 2” में नजर आए।