स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों को 26 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर तक के लिए बन्द रखा जाए। इसके साथ ही माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय आवश्यकता अनुसार क्लास 10 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन कर सकता है। बता दें कि इनदिनों झारखंड शीतलहर की चपेट मे है। तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच जा रहा है। ऐसे में ठंड से बच्चों के बीमार पड़ने की संभावना काफी बढ़ गई है, इसलिए उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वार यह निर्णय लिया गया है।
झारखंड के सभी स्कूल 26 दिसंबर से बंद रहेंगे, 10-12 वीं की चलेंगी कक्षाएं
Previous Articleठंड के चलते 26 दिसंबर से बंद रहेंगे सरकारी स्कूल
Next Article चौपारण पुलिस ने कोयला लदा ट्रक को चोरदाहा से पकड़ा
Related Posts
Add A Comment