गढ़वा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार राज्यवासियों को बुनियादी सुविधा के साथ ही शुद्ध हवा, शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छ पर्यावरण देने के लिए संकल्पित है। सरकार सभी सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा लगा रही है। सोलर प्लांट लगने से पर्यावरण प्रदूषण कम होगा। सरकार आने वाले दिनों में हरित क्रांति ऊर्जा किसानों को तोहफा में देगी। उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की कि वे अपने-अपने घरों पर भी रूफ टाप सोलर प्लांट लगायें, ताकि हम हरित क्रांति की ये बातें शनिवार को गढ़वा सिविल कोर्ट में रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन करते हुए कहीं। जेरेडा ने 1.32 करोड़ की लागत से 110 किलोवाट का लगाया है सिस्टम : सीएम रघुवर दास ने कहा कि किसान भाई भी इस सिस्टम को अपनायें, ताकि कृषि क्षेत्र में उनको मदद मिले और उनकी आमदनी भी बढ़े। गढ़वा सिविल कोर्ट परिसर में जेरेडा द्वारा भवन के ऊपर 1.32 करोड़ की लागत से 110 किलोवाट का सिस्टम लगाया गया है। इस व्यवस्था से सभी प्रकार के सिस्टम चलाये जा सकतें हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के पावर प्लांट पहले खूंटी एवं साहेबगंज में भी लगाये गये हैं। तीन माह में गुमला में भी सोलर प्लांट लगाया जायेगा।
हरित ऊर्जा की दिशा में बढ़े कदम : सीएम ने कहा कि हमारी सरकार हरित ऊर्जा की ओर कदम बढ़ा चुकी है। दिसंबर 2018 तक राज्य के 32,000 गांवों के 68 लाख परिवार के प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। 2019 तक दो-तिहाई संचरण लाइन पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, देवघर समेत 11 जिलों के शहरी क्षेत्र की सारी बस्तियों में दुर्गापूजा तक एलइडी स्ट्रीट लाइट लगायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस झारखंड को संवारना है।
कार्यक्रम में ये रहे शामिल : उद्घाटन के मौके पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर, झारखंड हाइकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस डीएन पटेल, झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश एचसी मिश्र, प्रशासनिक न्यायाधीश गढ़वा एस चंद्रशेखर, पीडीजे पंकज श्रीवास्तव, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, सांसद बीडी राम, विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, ऊर्जा सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, उपस्थित थे।
Previous Article100 करोड़ की संपत्ति कौड़ियों में खरीदी!
Next Article श्रावणी मेला का उद्घाटन आज, निगेहबानी करेगा ड्रोन
Related Posts
Add A Comment