कोडरमा। जिले के चंदवारा थाना अंतर्गत चिलोडीह में घर के बाहर खेल रहा एक डेढ़ वर्षीय बच्चा तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के नीचे आ गया। घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को परिजन सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
बच्चे की पहचान अभय कुमार (उम्र डेढ़ वर्ष) बरही निवासी के रूप में हुई है। बच्चे के पिता राजू रविदास ने बताया कि उनका पुत्र अभय करीब 15 दिन पहले अपने नानी घर चंदवारा के चिलोडीह आया था। परिजनों ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ चंदवारा थाना में लिखित शिकायत की गई है। आरोपित लापरवाही से मोटरसाइकिल चला रहा था। जिस कारण यह घटना घटी। बताया जा रहा है कि आरोपित गांव का ही एक युवक है जो घटना के बाद से फरार है।