रांची। कांग्रेस के नाराज विधायकों पर विधायक सरयू राय ने तंज कसा। कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री भले एक हैं, पर सरकार दो फाड़ है। झारखंड में कांग्रेस के किसी भी मंत्री का भ्रष्टाचार पूर्व सीएम हेमंत सोरेन न तो रोक पाये और न उस पर कार्रवाई कर सके। कांग्रेस के दबाव में नये सीएम चंपाई सोरेन भी किसी भ्रष्ट मंत्री को नहीं हटा पाये। सरयू राय के मुताबिक अगर कांग्रेस के नाराज विधायक एकजुट रहे, तो ही बदलाव संभव है।
राष्ट्रीय महासचिव से हो चुकी है विधायकों की मुलाकात
दिल्ली में कांग्रेस विधायक अपनी नाराजगी पार्टी नेताओं के सामने जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि नयी सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को बदला जाना चाहिए था। उनका परफॉर्मेंस भी ठीक नहीं रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से इन विधायकों की 20 फरवरी को भी बात हुई। बुधवार को भी महासचिव से वन टू वन बात की। विधायकों को उम्मीद है कि उनके प्रयासों से झारखंड में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।
सरयू राय ने नाराज विधायकों पर कसा तंज, विधायक के एकजुट रहने पर बदलाव संभव
Previous Articleबंद ट्रेनों को चालू कराने की मांग, रेल उपभोक्ता समिति का धरना
Related Posts
Add A Comment