रांची: रांची-तुपूदाना मुख्यमार्ग पर जमीन कारोबारी की दिन दहाड़े गोलियां मार कर हत्या कर दी गयी। घटना शनिवार दिन के करीब 3:45 बजे की है। जब जमीन कारोबारी 40 वर्षीय राजेश तिर्की अपनी बुलेट बाइक से हटिया की ओर से तुपूदाना बालसिरिंग रोड स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी पूर्व से घात लगाये बैठे दो बाइक पर चार अपराधियों ने बंगला टोली के पास स्थित शराब दुकान के पास राजेश तिर्की को चलती बाइक पर पिस्टल की बट से सिर पर पीछे की ओर से प्रहार किया। इसके बाद राजेश बाइक समेत सड़क किनारे जा गिरे।
अंधाधुंध दागी दस गोलियां
शराब दुकान के पास गिरते ही दो बाइक पर पहुंंचे चार अपराधियों ने राजेश तिर्की को संभलने तक का मौका नहीं दिया। बाइक के पीछे बैठे दोनों अपराधियों के हाथ में पिस्टल था। दोनों ने राजेश को करीब दस गोलियां दाग दी। अधिकतर गोली राजेश के चेहरे और छाती में मारी गयी है। अपराधियों ने राजेश के चेहरे को इस प्रकार छलनी कर दिया कि उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था।
लोगो के सामने चलते बने हत्यारे : दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के बाद अपराधी बाइक पर बैठे और तुपूदाना की ओर चलते बने। किसी ने भी उन्हे रोकने का प्रयास नहीं किया। घटना की सूचना के बाद सिटी एसपी अमन कुमार, हटिया डीएसपी विकास पांडेय समेत कई पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर अपराधियों का हुलिया भी प्राप्त किया है।
रेल पुलिस में है पिता, दो छोटे बच्चे और पत्नी थी घर पर
मृतक राजेश तिर्की के पिता लक्खी नारायण तिर्की रेल पुलिस में हवलदार के पद पर है और फिल्हाल गया में पोस्टेड है। घटना की सूचना उन्हे दे दी गयी है।
राजेश के दो छोटे-छोटे बच्चे है। जिनमें 9 वर्ष का बेटा अनुज जो कि संत चार्ल्स स्कूल के क्लास तीन में पढ़ता है, और 15 वर्षीय बेटी सुरभी, जो कि सेक्रेड हर्ट स्कूल हुलहुंडू में क्लास 8 की छात्रा है। पत्नी प्रीति तिर्की हाउस वाइफ है। घटना के बाद पूरा परिवार भागते हुए रिम्स पहुंचा।
कोट
घटना के पीछे का कारण और अपराधियों की जांच की जा रही है। आसपास लगे कुछ कैमरों से घटना के कुछ फुटेज प्राप्त हुए हैं। फिलहाल राजेश के परिजन भी कुछ ठोस कारण नहीं बता पा रहे हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
सिटी एसपी अमन कुमार
घटना स्थल पर मौजूद कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन पुलिस जांच जारी है। परिजनों की मदद से पुलिस राजेश के सभी पूर्व के विवादों को खंगाल रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।
हटिया डीएसपी विकास पांडेय