धनबाद । पुराना बाजार मस्जिद पट्टी रोड में रविवार अहले सुबह करीब चार बजे 13 दुकानों में आग लग गयी। इस अगलगी में इन दुकानों में रखे सारे सामान जलकर राख हो गये। जिन दुकानों में आग लगी है, अधिकांश दुकानें इलेक्ट्रॉनिक्स की है. इस अगलगी में 50 लाख से अधिक का नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इधर अगलगी की सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. अगर अग्निशमन विभाग समय रहते आग नहीं बुझाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि जिस इलाके के दुकानों में आग लगी है, वहां करीब 365 दुकानों है और सभी दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई हैं. दुकानदारों ने बताया कि ईद को देखते हुए लाखों का सामान मंगवाया था, लेकिन दुकान में आग लगने से सारे सामान जलकर राख हो गये। कहा कि आग लगने से उनको लाखों का नुकसान हुआ है. दुकानदारों ने इस मामले को लेकर थाना में शिकायत करने की बात कही है। बता दें कि साल 2004 में भी यहां आग लगी थी। तब चार दुकानें जल कर राख हो गयी थी।