नई दिल्लीः सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को रक्षाबंधन के अवसर पर खास तोहफा देते हुए जबरदस्त प्लान का ऐलान किया है। 74 रुपये के इस नए प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 1 जीबी डेटा भी दिया जाएगा। कंपनी इस प्लान को 3 अगस्त को लॉन्च करेगी, जो अगले 12 दिनों मान्य होगा।
आपको बता दें कि 74 रुपये वाले इस प्लान की वैधता पांच दिन की होगी। इस दौरान आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसकी जानकारी देते हुए बीएसएनएल के बोर्ड डायरेक्टर आर के मित्तल ने बताया कि ‘कंपनी ने कई कॉम्बो वाउचर जारी किए हैं, जिसके तहत पहले के मुकाबले 18 कलिंग वैल्यू ज्यादा मिलेगी और साथ ही 1 जीबी डेटा भी मिलेगा, इसमें यूजर 189, 289 और 389 रुपये का प्लान ले सकते हैं”
आपको बता दें कि पिछले दिनों रिलायंस जियो ने अपने धन धना धन प्लान को रिवाइज किया है, इसके बाद एक बार फिर से टेलिकॉ कंपनियों में सस्ते ऑफर देने की मारा मारी चल रही है। ऐसे में एयरटेल और वोडाफोन भी अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रही है।