रांची। रांची लोकसभा क्षेत्र के कांके विधानसभा अंतर्गत ठाकुरगांव मंडल, बुढ़मू, खेलारी मंडल के कार्यकर्ताओं ने संजय सेठ के पक्ष में मतदान की अपील की। दलित बस्तियों के भम्रण कर चुनावी कार्यालय मे बैठक की। प्रमंडल प्रभारी उपेंद्र रजक, ग्रामीण जिला संगठन प्रभारी युवराज पासवान, रामकुमार दुबे ने सभी मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से कहा कि अगामी 25 मई को होने वाले मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को घरों से निकालने में सहयोग करें। संकल्प के साथ मोदी जी के हाथों को मजबूत करें। मौके पर लक्ष्मीनरायण भारती, अखिलेश सिंह, मुकेश साव, राजू सिंह, सहानंद यादव, जगलाल महतो, अर्जुण महतो, लक्ष्मण महतो, राजू गोस्वामी, नंदलाल पाहन समेत अन्य मौजूद थे।
ग्रामीण क्षेत्रों में संजय सेठ के पक्ष में मांगा वोट, संकल्प के साथ मोदी जी के हाथों को मजबूत करें
Previous Article92 करोड़ का टेंडर, मंत्री आलमगीर आलम को मिला 1.23 करोड़ कमीशन: इडी ने कोर्ट में पेश की डिटेल, रुपये बांटने के लिए कोडवर्ड का कया जाथा था इस्तेमाल
Next Article खूंटी का कटहल नेपाल के लोगों की पहली पसंद
Related Posts
Add A Comment