रांची। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही चंपाई सरकार एक्शन में आ गयी है। बीते दिनों सीएम ने विधि व्यवस्था के साथ-साथ अन्य विभागों की समीक्षा भी की। इस बीच सरकार आइपीएस रैंक के अफसर के तबादला की तैयारी में है। इसी सप्ताह कई जिलों के एसपी के अलावा डीआइजी और आइजी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया जायेगा। सरकार की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले किये जाने वाले तबादले की चर्चाओं के बीच अभी से कई अधिकारियों ने अपने लिए एप्रोच लगानी भी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक प्रमोटी आइपीएस अधिकारियों को और भी जिलों का जिम्मा मिल सकता है। वर्तमान में झारखंड के 24 जिलों में से प्रमोटी आइपीएस अधिकारियों के पास 11 जिलों की जिम्मेदारी है। डायरेक्ट आइपीएस अफसर के जिम्मे 13 जिलों की कमान है। वर्तमान में झारखंड पुलिस में डायरेक्ट आइपीएस के 42 एसपी रैंक के अधिकारी हैं। वहीं स्टेट पुलिस सर्विस के 29 अधिकारी एसपी रैंक है।
झारखंड सरकार राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर गंभीर है। ऐसे में बेहतर परिणाम नहीं देने के वाले कई आइपीएस अफसर बदले जायेंगे। ऐसे अधिकारियों के काम की समीक्षा की जा रही है। जिले में कप्तान बदलने के लिए अपराध का ग्राफ भी देखा जा रहा है। लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तेज तर्रार आइपीएस अधिकारियों को जिम्मा सौंपने पर भी मंथन चल रहा है।