रांची। राज्य भर के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के पदाधिकारियों ने सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात की और उन्हें मंत्री पद पाने की शुभकामनाएं भी दीं। डीआरडीए अधिकारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है कि केंद्र सरकार यानी कि भाजपा की सरकार ने डीआरडीए पदाधिकारियों को सड़क पर ला दिया है।
अचानक डीआरडीए को बंद करने के बाद हमारी सरकार ने आपका समायोजन जिला परिषद में करने का फैसला लिया है। डीआरडीए अधिकारियों ने कहा कि 12 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। ऐसे में उनके पास अब तो राशन और साबुन के लिए भी पैसे नहीं हैं। पूरे मामले को ग्रामीण विकास मंत्री ने गंभीरता से सुना और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संघ के पदाधिकारी से कहा कि हम इस पूरे मामले की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री से भी वार्ता करके आपकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर संघ के महासचिव मानिक चंद्र प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।