-निदेशक आदित्य रंजन का वीडियो-ऑडियो वायरल
-आज शिक्षक चप्पल पहन कर पढ़ायेंगे
-शिक्षकों में आक्रोश, हटाने की मांग
रांची। परियोजना निदेशक आदित्य रंजन द्वारा शिक्षकों के प्रति आपत्तिजनक वीडियो-ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर शिक्षकों में उबाल है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसका विरोध किया है। कहा है कि वायरल वीडियो में निदेशक द्वारा हवाई चप्पल पहनने वाले शिक्षकों को चप्पल से मारने की बात कही जा रही है। वीडियो में शिक्षकों को व्यक्तिगत राशि से विद्यालय का कार्य कराने की धमकीपूर्ण बात कही जा रही है। इससे शिक्षक समाज आक्रोशित है।
संघ के अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने शिक्षक 27 जुलाई को हवाई चप्पल में ही स्कूल पहुंच कर पठन-पाठन कार्य करेंगे। साथ ही झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से जुड़े कार्यों का बहिष्कार भी करेंगे। शिक्षकों से चप्पल मारने की बात कहना अशोभनीय है। समस्त शिक्षक और उनका परिवार आहत है। विरोध करने वाले में धीरज कुमार, सुनील कुमार, अनूप केसरी, दीपक दत्ता, वाल्मीकि कुमार, हरे कृष्णा चौधरी, अजय कुमार सिंह, राकेश कुमार, अजय ज्ञानी, राजेश गुप्ता, विभूति कुमार समेत अन्य शामिल थे।