-आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। जेएमएम छोड़ भाजपा में शामिल हो चुकी सीता सोरेन ने कहा कि चंपाई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाराज हो चुके हैं। उनकी नाराजगी जायज है, क्योंकि जिस तरह से मुख्यमंत्री पद से उन्हें हटाया गया, वह अमर्यादित था। उन्होंने अपने दर्द को साझा किया है। वहीं भाजपा में शामिल होना या न होना, यह पूरी तरह से उनकी मर्जी पर निर्भर करता है। सीता सोरेन ने उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से कहीं। मौके पर सीता सोरेन ने जम कर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। युवा आक्रोश रैली में युवाओं को ही आने से रोका जा रहा है। बैरिकेडिंग में कंटीले तार तक लगा दिये गये हैं, लेकिन झारखंड के युवा मानने वाले नहीं।
Related Posts
Add A Comment