रांची। रिम्स के ऑन्कोलॉजी विभाग की एक जूनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के साथ लिफ्ट में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त की है, जब जूनियर रेजिडेंट अपनी ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने जा रही थी। आरोपी को समय रहते पकड़ लिया गया और उसे इंटिग्रेटेड कंट्रोल रूम से बरियातू थाना भेज दिया गया है।
संस्थान में एफआइआर की प्रक्रिया जारी
जानकारी के अनुसार, इस मामले में सांस्थानिक एफआइआर दर्ज की जा रही है। ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. अजीत द्वारा एक पत्र एएमएस (असिस्टेंट मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) को भेजा गया है। घटना के बाद सभी विभागों के जूनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) ने पेन डाउन स्ट्राइक की घोषणा कर दी है।
उनकी प्रमुख मांगें हैं-
1. सभी लिफ्टों में लिफ्टमैन की उपस्थिति हो।
2. एक मरीज-एक परिचारक की नीति लागू की जाये।
3. सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ायी जाये। वर्तमान में सुरक्षा कर्मियों की संख्या अपर्याप्त है, कम से कम चार गार्ड (प्रत्येक वार्ड में 2) तैनात किये जायें। (फिलहाल, एक गार्ड ग्राउंड फ्लोर पर, एक ओपीडी में और एक ऑन्कोलॉजी वार्ड की तीसरी मंजिल पर तैनात है।)