रांची। झारखंड में 15 अक्टूबर को झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई थी। चुनाव की घोषणा होते की केंद्रीय जांच एजेंसियां और राज्य पुलिस एक्शन मोड में है। जहां पुलिस ने कुल तीन व्यक्तियों से जुड़े सात ठिकानो पर छापेमारी की, वहीं आयकर विभाग, ईडी और सीबीआई की टीम ने 90 ठिकानों पर छापेमारी की हैं।
पिछले 25 दिनों में कब-कब केंद्रीय जांच एजेंसी और झारखंड पुलिस ने की छापामारी
-22 अक्टूबर: कोडरमा जिले की लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव में कारोबारी सुखदेव रजक के घर छापेमारी की गयी, इस दौरान व्यवसायी के घर से 1।07 करोड़ रुपया बरामद हुए।
-24 अक्टूबर: खनन घोटाले के आरोपी दाहु यादव की तलाश में साहिबगंज में ईडी ने छापेमारी की थी।
-25 अक्टूबर: आयकर विभाग ने विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के सहारे पैसों के लेनदेन की सूचना पर झारखंड में कुल 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी। 150 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज और 70 लाख रूपये बरामद हुए थे।
-29 अक्टूबर: झारखंड शराब घोटाला मामले में आईएएस विनय चौबे समेत 17 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी।
-30 अक्टूबर: रांची के नामकुम के फेमस जीडी गोयनका स्कूल में और संचालक के घर पर छापामारी की गयी। इस छापामारी के दौरान 1।14 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं।
-05 नवंबर: वाईवीएन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन के 4 ठिकानों पर छापा, 67 लाख रुपये नकद समेत कई चीजें बरामद
-05 नवंबर: अवैध खनन मामले में सीबीआई ने झारखंड समेत तीन राज्यो में 20 ठिकानों पर छापेमारी की, इस दौरान 60 लाख रुपये, एक किलो सोना, 1।2 किलो चांदी और 61 कारतूस बरामद हुए।
-09 नवंबर: सीएम के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों के 17 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, 50 लाख रुपया जप्त और 150 बैंक खाते किये गये फ्रीज।