रांची। कांग्रेस झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से मिलकर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता और सचिव अजय कुमार ने झारखंड विधानसभा में प्रचंड जीत की बधाई देने के साथ-साथ ओबीसी समुदाय को मंत्रिमंडल में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की। नयी दिल्ली में सोमवार को सौंपे मांग पत्र में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि राहुल गांधी जी जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की वकालत करते हैं। उन्होंने प्रभारी और अध्यक्ष से धरातल पर उतारने की मांग की है। प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मंत्रिमंडल में उचित भागीदारी देने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, कांग्रेस एसी सेल के अध्यक्ष केदार पासवान भी उपस्थित थे।
Previous Articleनाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ का दिल छू लेने वाला ट्रेलर रिलीज
Next Article पलामू में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपित फरार
Related Posts
Add A Comment