रांची: स्पीकर डॉ दिनेश उरांव की अध्यक्षता में संपन्न कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में निर्धारित समय से एक घंटा अधिक सदन चलाने पर सहमति बनी। प्रश्नकाल चलाने पर पक्ष और विपक्ष सहमत हुए। विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद स्पीकर डॉ दिनेश उरांव के कार्यालय कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने बताया कि बैठक में सत्रावधि को लेकर चर्चा हुई।
विपक्ष की तरफ से यह कहा गया कि 15 दिनों के सत्र में कई महत्वपूर्ण विभागों का बजट गिलोटिन हो रहा है, उस पर चर्चा नहीं हो पायेगी। प्रश्नकाल को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। विधायकों ने कहा कि प्रश्नकाल नहीं होने से जनता की समस्या सदन में नहीं आ पाती है। पिछले वर्ष एक दिन भी सदन नहीं चला, सदस्यों का एक भी सवाल नहीं आया। तब बैठक में यह तय हुआ कि बजट और अनुदान मांग पर चर्चा के लिए सत्र की निर्धारित अवधि को चार बजे से बढ़ाकर पांच बजे तक किया जायेगा। यह भी तय हुआ कि प्रश्नकाल चलेगा।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रश्नकाल चलेगा, तो सत्र की अवधि एक घंटा बढ़ायी जायेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने भी इस पर सहमति प्रदान की है। कहा कि बैठक में यह भी तय हुआ कि सदन में जो भी प्रश्न आये, यदि वह नीतिगत विषय का नहीं है, तो उस पर तीन से ज्यादा पूरक नहीं पूछे जायेंगे। कहा कि बहुत प्रश्न ऐसे होते हैं जो विधानसभा क्षेत्र के होते हंै। इस पर भी प्रश्नकर्ता विधायक के आलावा अन्य विधायक पूरक पूछने के लिए खड़े हो जाते हैं। इस परंपरा को समाप्त किया जायेगा। सदन में अधिक से अधिक प्रश्न आयेंगे। कहा कि देश की सभी विधानसभा में यह परंपरा लागू है। कहा कि नीतिगत प्रश्न होगा, तो सभी सदस्य पूरक पूछ सकते हैं। इधर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सदन में प्रश्न आये, वह इसके पक्षधर हैं, लेकिन कोई हाथ में हथकड़ी और पांव में बेड़ी लगाकर मेरे मुंह को बंद नहीं कर सकता।
वहीं नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि सदन में सरकार का सटीक जवाब मिलेगा, तो सदन चलेगा। खानापूर्ति सरकार करेगी तो विपक्ष भी अपना रुख अख्तियार करेगा। बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, राधाकृष्ण किशोर, नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, सुखदेव भगत, रवींद्रनाथ महतो, सत्येंद्र तिवारी, बिरंची नारायण, गीता कोड़ा, राजकुमार यादव, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, अनंत ओझा उपस्थित थे।