गिरिडीह। सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन, जो कभी क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए सुविधाओं का अहम केंद्र था, आज बदहाल हालत के कारण सुर्खियों में है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 6 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया था। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद थीं। इस परियोजना के लिए 28.1 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। योजना के तहत 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, यात्री शेड, प्लेटफॉर्म विस्तार, रेलवे बगीचे का सौंदर्याकरण, वेटिंग हॉल नवीनीकरण और अन्य आधुनिक सुविधाओं का निर्माण होना था, ताकि यात्रियों को हवाई अड्डे जैसा अनुभव मिल सके, लेकिन दो साल बाद भी परियोजना की रफ्तार बेहद धीमी है। अब तक केवल 30% काम ही पूरा हो सका है। बारिश के मौसम में स्टेशन परिसर तथा आसपास बने गड्डों में पानी भर जाता है। वाहनों के आवागमन के दौरान यात्रियों पर कीचड़ और पानी के छींटे पड़ते हैं। अधूरे प्लेटफॉर्म और अव्यवस्थित यात्री शेड के कारण ट्रेन में चढ़ने-उतरने में भारी असुविधा हो रही है। रेल सुविधा संघ से जुड़े राजू नंडल ने कहा कि दो साल पहले बड़े ही उत्साह के साथ योजना की शुरूआत हुई थी, लेकिन अब तक कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा। यात्रियों का कहना है कि स्टेशन की हालत पहले से भी खराब हो गई है। गंदगी और अव्यवस्था के चलते यह किसी आधुनिक केंद्र से ज्यादा एक उपेक्षित स्टेशन जैसा दिखता है। रेलवे अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने रेलवे मंत्रालय से परियोजना की नियमित समीक्षा करने और काम में तेजी लाने की मांग की है।
अमृत भारत योजना की गति धीरे-धीरे, हजारीबाग रोड़ से रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
Previous Articleतपस्वी मौनी बाबा की 40वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा संपन्न
Next Article मैकलुस्कीगंज में धूमधाम से मना करम पूजा
Related Posts
Add A Comment