सर्राफा बाजार: सोना शिखर से फिसला, चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली। आज देश के सर्राफा बाजार में सोने की चमक थोड़ी फीकी पड़ी है, जबकि चांदी ने मजबूती के साथ नया रिकॉर्ड बना डाला है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक संकेतों और घरेलू मांग में मामूली सुस्ती के कारण सोना शिखर से फिसला है, जबकि चांदी में निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत देश के प्रमुख सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 1,08,370 रुपये से लेकर 1,08,520 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। वहीं 22 कैरेट सोना 99,340 रुपये से लेकर 99,490 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है।
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,08,520 रुपये और 22 कैरेट सोना 99,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है। वहीं मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,08,370 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट 99,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। अहमदाबाद और पटना में भी इसी तरह के दाम दर्ज किए गए हैं।
लखनऊ, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर जैसे शहरों में भी सोने की कीमतों में थोड़ी नरमी देखी गई है, जहां 24 कैरेट सोना 1,08,370 से 1,08,520 रुपये और 22 कैरेट सोना 99,340 से 99,490 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर, चांदी ने सर्राफा बाजार में तूफानी उछाल दिखाया है। दिल्ली में चांदी का भाव 3,000 रुपये प्रति किलोग्राम की छलांग के साथ 1,30,000 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, त्योहारी सीजन और औद्योगिक मांग में बढ़ोतरी से चांदी की कीमतों में और तेजी देखी जा सकती है।
Read More: शेयर बाजार में तेजी की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
1 Comment
Pingback: अमंता हेल्थकेयर से मिला तगड़ा रिटर्न, लिस्टिंग में दिखी मजबूती - Azad Sipahi