गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में नोएडा अंतर्गत अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 142 के प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने शनिवार काे बताया कि विमल कुमार पुत्र राम अवतार निवासी इटावा जनपद ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 सितंबर को वह रामचंद्र नामक युवक को बिल्डिंग निर्माण कार्य के लिए बरौला गांव के लेबर चौक से सेक्टर 164 लेकर आए थे। दोपहर को वह सरिया इकट्ठा कर रहा था, तभी एक अज्ञात ड्राइवर ने ट्रक से रामचंद्र को लापरवाही से टक्कर मार दिया। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहांं से उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान 26 सितंबर को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
थाना ईकोटेक 3 की प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को पवन सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह हबीबपुर गांव के पास स्थित पक्की पार्किंग में खड़ी होने वाली बसों की चौकीदारी करते हैं। पीड़ित के अनुसार 25 सितंबर को रात के समय जब पार्किंग में घूम कर बसों को चेक कर रहे थे तभी उन्हें एक व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में पड़ा दिखा। मामले की जानकारी पर पता चला कि बस चालक नरेंद्र कुमार ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अपने ही बस के परिचालक पुष्पेंद्र के ऊपर वाहन चढ़ा दिया। जिससे सिर पर चाेट लगने से उनकी मौत हो गई। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसी तरह थाना सेक्टर 63 के प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सत्यराम ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से जनपद बस्ती के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 20 सितंबर को उनका छोटा भाई छठी राम पुत्र दलभद्र अपनी ड्यूटी से वापस आ रहा था। चोटपुर कॉलोनी के पास एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने लापरवाही से उन्हें टक्कर मार दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल छाेटे भाई काे उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर बीती रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की पुलिस जांच कर रही है।