हजारीबाग। जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुजरा मोड़ स्थित जीटी रोड के किनारे संचालित एक ढाबा पर मारपीट और तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये लोग ढाबा मालिक के साथ मारपीट कर रहे थे और घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने जब स्थिति संभालने का प्रयास किया, तो उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। उन्होंने लाठी-डंडे से मारपीट की और सरकारी रायफल छीनने की कोशिश भी की।
पुलिस बल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हल्का बल प्रयोग किया और पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अजीत कुमार यादव, शिव कुमार यादव, पप्पू कुमार यादव, मुकेश कुमार शर्मा और मुन्ना कुमार यादव के रूप में हुई है। सभी आरोपित हजारीबाग जिले के अलग-अलग गांवों के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने मौके से एक बोलेरो, एक स्विफ्ट कार और एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी जब्त की है।
बरकट्ठा थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार उपद्रवियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। साथ ही फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है।

