रांची. हिंदपीढ़ी इलाके में चिकनगुनिया और डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक सामाजिक संगठन के अनुरोध पर तसलीम महल में लगाए गए ब्लड टेस्ट कैंप के दूसरे दिन शुक्रवार को जिन 15 लोगों का सैंपल लिया गया था, उसकी रिपोर्ट शनिवार को दे दी गई। रिपोर्ट के अनुसार 13 में चिकनगुनिया और एक सैंपल में चिकनगुनिया और डेंगू दोनों के लक्षण पाए गए हैं। मतलब स्थिति और गंभीर हो गई है। शनिवार को कैंप के आखिरी दिन 91 लोगों के सैंपल लिए गए। इसकी रिपोर्ट रविवार को आने की उम्मीद है।
मोहल्ले में जाकर भी लिया गया ब्लड सैंपल
तसलीम महल में आयोजित कैंप में मरीजों के सैंपल लेने के साथ रिम्स के डॉक्टरों की टीम द्वारा राइन मस्जिद के आसपास भी सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। इसके लिए टीम घर-घर जाकर सैंपल लिया। हिंदपीढ़ी इलाके में चिकनगुनिया और डेंगू महामारी का रूप ले चुका है। रिम्स की ओर से लगाए गए तीन दिवसीय कैंप में लिए गए ब्लड सैंपल की जांच से खुलासा हुआ है। रिम्स डायरेक्टर डॉ. आरके श्रीवास्तव के आदेश पर शुरू हुए। इस कैंप में डॉ. सीमा, डॉ. खालिद, डॉ. भेंगरा हेम्ब्रम के नेतृत्व में टेक्नीशियन जुल्फिकार अली भुट्टो, निकेश सिन्हा और श्रीकांत ने लोगों के ब्लड टेस्ट लिए।
स्लम बस्तियों में तीन लोगों की जान ले चुका है चिकिनगुनिया
शहरी स्लम बस्तियों में चिकिनगुनिया/लंगड़ा बुख़ार/डेंगू/मलेरिया का प्रकोप एक महीने में महामारी का रूप ले चुका है। इससे तीन लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में इस मौसमी बीमारियों को देखते हुए जिला प्रशासन, जिला चिकित्सा पदाधिकारी, रांची नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग के माध्यम इस दिशा में ध्यान देना होगा। स्लम बस्तियों में निःशुल्क दवा वितरण, चलंत गाड़ी में डॉक्टरों की टीम, कैंप अभियान के साथ फॉगिंग और विशेष साफ-सफाई अभियान चलाना होगा।