मुंबईः बालीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सात अन्य लोगों पर चेन्नई के एक व्यापारी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज कराने वाले सन इंटरप्राइजेज के आर मुरलीधरन के अनुसार गुडग़ांव की एक कंपनी ने ऋतिक को एचआरएक्स ब्रांड की मर्चेंडाइजिंग के लिए उसे स्टाकिस्ट नियुक्त किया था। मुरलीधरन ने कहा है कि फिल्मस्टार और इस मामले में शामिल आठ लोगों की धोखाधड़ी के कारण उसे 21 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
व्यापारी का आरोप है कि कंपनी की तरफ से उसे नियमित उत्पाद मुहैया नहीं कराये जाते थे। रितिक ने बिना जानकारी दिए विपणन टीम को खत्म कर दिया। इसे वजह से उसके पास रखे उत्पाद बेचे नहीं जा सके। कर्मचारियों के वेतन और माल को रखने के लिए गोदाम आदि का किराया मिलाकर उसे लगभग 21 लाख रुपए व्यय करने पड़े। रितिक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Previous Articleसीएम नायडू के साले और ऐक्टर हरिकृष्णा की सड़क हादसे में मौत
Next Article म्यामांर ने की रोहिंग्या पर US की रिपोर्ट खारिज
Related Posts
Add A Comment