बोकारो। नावाडीह के ऊपरघाट के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिलपिलो गांव में गुरुवार की सुबह एक शख्स का शव बरामद किया गया। हत्या पत्थर से कूचकर की गयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, मामले की जांच में जुट गयी है।
हत्या की वजह स्पष्ट नहीं
मृतक की पहचान कोयला व्यवसायी तारकेश्वर महतो उर्फ तारा महतो (40) के रूप में की गयी है। तारा महतो का शव जंगल से बरामद किया गया। पास में ही खून से सना पत्थर भी मिला है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। सुबह लोग जब जंगल की ओर गये, तो शव देख पुलिस को सूचित किया।