मुंबई। फिल्म प्रमोशन से जुड़े एक इवेंट में शाहरुख खान से पूछा गया कि, वे अपने जीवन के किसी ऐसे राज का खुलासा करें जो उन्होंने आज तक किसी से शेयर न किया हो।यह सवाल सुन शाहरुख ने एक ऐसी चोरी के बारे में बताया, जो उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में की थी। शाहरुख ने बताया कि, ‘एक बार मैं अपनी कार से कही जा रहा था, तभी मेरी गाड़ी का एक टायर पंक्चर हो गया। मैंने स्टेपनी टायर से पंक्चर टायर को बदला और निकल गया। मैं थोड़े आगे पहुंचा ही था कि, स्टेपनी टायर भी पंक्चर हो गया और मैं परेशान हो गया। इस दौरान मेरी नजर पास ही मौजूद पार्किंग पर पड़ी, वहां हूबहू वैसी की कार खड़ी थी। मैंने इधर-उधर देखा और फैरन उस कार के दो पहिए चुरा कर अपनी कार में लगा लिए।’ यह एक ऐसा राज था जो सालों से शाहरुख अपने मन में रखे हुए थे।शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर कोई भी रिकॉर्ड बनाने से चूक गई। इसे मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। वैसे यह जरूर है कि ‘जीरो’ अलग तरह की फिल्म है। इसमें खूबियां बिखरी हुई हैं और यह आप पर भी है कितनी आप चुन पाते हैं। हर सीन में कुछ बात है, दर्शकों को समझदार मानकर इसे बनाया गया है। सब हाथ में नहीं मिलने वाला, देखने वालों को भी कोशिश करना होगी। यही कोशिश शाहरुख खान और अनुष्का ने अपनी एक्टिंग में की है, आनंद एल राय ने अपने निर्देशन में की है। बता दें कि रिलीज के ऐन पहले इसे सेंसर ने यूए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म थोड़ी लंबी है। इसे देखने के लिए आपको पौने तीन घंटे की फुरसत निकालना होगी।