ह्यूस्टन : टेक्सास में भारतीय मूल के रिपब्लिकन नेता शाहिद शफी को मुस्लिम होने तथा कथित तौर पर इस्लाम को अमेरिकी कानून से ऊपर रखने की वजह से पार्टी के काउंटी उपाध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है। टेक्सास ट्रिब्यून की खबर के अनुसार शफी के मुस्लिम होने की वजह से पार्टी सदस्यों के एक धड़े ने उन्हें हटाने के लिए औपचारिक प्रस्ताव रखा था जिसके बाद शफी को हटाने के मुद्दे पर टेरेंट काउंटी के रिपब्लिकन सदस्य बृहस्पतिवार को मतदान करेंगे। ट्रॉमा सर्जन और साउथलेक सिटी काउंसिल के सदस्य शफी को हटाने के पक्ष में शामिल लोगों ने कहा कि वह टेरेंट काउंटी के रिपब्लिकनों का प्रतिनिधित्व नहीं करते।
शफी ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट से कहा, ‘दुर्भाग्य से यह पहली बार नहीं हुआ कि लोगों या मेरे राजनीतिक विरोधियों ने मतदाताओं को प्रभावित करने के मकसद से मेरे खिलाफ मेरे धर्म का इस्तेमाल करने की कोशिश की है। मैं सोचता हूं कि यह आखिरी प्रयास भी नहीं होगा।’ भारत में जन्मे और पाकिस्तान में पले-बढ़े शफी चिकित्सा की शिक्षा प्राप्त करने के लिए अमेरिका आये थे। वह 2009 में यहां के नागरिक हो गये और तब से रिपब्लिकन पार्टी के साथ जुड़े हैं।