रांची। हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को जान से मारने की धमकी और 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो शख्स को गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस गुरुवार को रांची लेकर आई। दोनों को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया। इस मामले में विधायक ने 28 जनवरी को डीआइजी एवं एसएसपी से शिकायत करते हुए जगन्नाथपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराया था।
मोबाइल और सिम कार्ड बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान चंदौली (यूपी) चकिया थाना क्षेत्र के दीपू मोदनवाल और पलामू जिला स्थित जपला थाना क्षेत्र निवासी रौशन सिंह परमार के रूप में की गयी। इनकी निशानदेही पर रंगदारी मांगने में प्रयुक्त किया गया मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया गया है।
विधायक शिवपूजन मेहता के अनुसार, उनके मोबाइल पर सोमवार दोपहर दिन में 1:31 बजे, 3:50 बजे, 3:54 बजे, 3:55 बजे और 3:56 बजे फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को माफिया डॉन बताया और कहा कि 20 लाख रुपये दो नहीं, तो जान से मार देंगे। धमकी देने वाले ने खुद को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के डॉन जीवा ठाकुर का राइट हैंड बताया। उसने अपना नाम रौशन परमार बताया था। इसके बाद विधायक ने रांची के जगन्नाथपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने अपने और परिवार की सुरक्षा मांगी थी।