आजाद सिपाही संवाददाता
गढ़वा। आरकेवीएस बीएड संस्थान में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ की गयी। जिसमें एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किये गये। इसका उद्घाटन कालेज के निर्देशक अलखनाथ पांडेय ने दीप जलाकर की। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अलखनाथ पांडेय ने कहा कि संस्थान का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। शिक्षार्थियों के सभी गुणों में निखार आए। इसके लिए कालेज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे उन्हें अतिरिक्त दस प्रतिशत अंक प्रदान किया जाएगा। साथ ही कालेज नहीं आने वाले छात्र-छात्राओं को चेतावनी देते हुए 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में मतता मिश्रा, पूर्णिमा, ऋतु, प्रियंका, मेधा, रश्मि, प्रीति, अक्षय, लक्की, ऋषिराज, फैसल, अनुज आदि ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मंच संचालन मधु व अनुराधा ने किया।