रांची। झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को साफ किया कि उनकी पार्टी का किसी से भी तालमेल नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी शुरू कर दी।
मरांडी ने कहा कि डाल्टनगंज से राहुल अग्रवाल को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी के पूर्व महासचिव प्रदीप यादव को एक बार फिर पोड़ैयाहाट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। झाविमो सुप्रीमो ने राहुल अग्रवाल को पार्टी का सिंबल भी सौंपा। वह शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे। डाल्टनगंज में 30 नवंबर को वोट डाले जायेंगे।
इधर जेल में बंद पार्टी महासचिव बंधु तिर्की के बारे में सस्पेंस बना हुआ है। बंधु का मन डोल रहा है। वह कांग्रेस की तरफ भी ताक-झांक कर रहे हैं। हालांकि उनके कुछ विश्वस्त सहयोगियों ने उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी है। सहयोगियों ने कहा कि यदि बंधु ने बाबूलाल का साथ छोड़ा, तो वह पूरी तरह अकेले पड़ जायेंगे। उनके खिलाफ उनके साथ ही मैदान में उतर जायेंगे, तब उन्हें परेशानी होगी।
सात दिन से समय मांग रहे थे हेमंत
इस बीच झामुमो नेता हेमंत सोरेन पिछले एक सप्ताह से बाबूलाल मरांडी से मिलने का समय मांग रहे थे। गुरुवार को भी झामुमो के एक नेता ने झाविमो नेता को फोन कर मिलने का समय मांगा। बाबूलाल ने साफ कर दिया कि अब बातचीत का समय निकल चुका है।