आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। लॉकडाउन में गरीबों का पेट भरने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को अनोखी शुरूआत की। रांची जिला प्रशासन ने राउंड टेबल के सहयोग से सीएम किचेन शुरू किया है। सीएम हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी से इसका शुभारंभ किया। यहां से अब हर दिन घर बैठे पांच हजार गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त में भोजन मिलेगा। सीएम ने वितरण किये जा रहे भोजन को चखा और मोबाइल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री किचेन से पांच हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था होगी, लेकिन जल्द ही हज हाउस, रांची क्लब सहित चार अन्य जगहों पर ऐसे किचेन की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में राज्य में कोई भूखा नहीं रहेगा। राज्य सरकार इसके लिए पूरी व्यवस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो बड़े होटलों में आइसोलेशन वार्ड और क्वारेंटाइन सेंटर बनाये जायेंगे। सीएम किचेन के माध्यम से दोपहर के भोजन में खिचड़ी-चोखा के अलावा रात के लिए आलू इत्यादि की सूखी सब्जी, पूड़ी के पैकेट बनाकर बांटे जा रहे हंै।
इनकी रही मौजूदगी
मौके पर सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, डीसी राय महिमापत रे, डीडीसी अनन्य मित्तल, सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक कुमार, राउंड टेबल इंडिया समूह के कर्मीगण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment